शाहजहांपुर में व्यसन मुक्ति अभियान
Shahjahanpur 22/8/17:-
शाहजहाँपुर आज दिनांक 20 अगस्त /युवा क्रांति वर्ष 2017 के उपलक्ष मे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मिशन स्कूल फील्ड गौहरपुरा ,शाहजहाँपुर में 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर से होने जा रहे श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय महायज्ञ के अंतर्गत शक्तिपीठ युवा मंडल द्वारा संकल्पित व्यसनमुक्ति 108 दीपमहायज्ञ श्रृंखला में से 27 वाँ दीपमहायज्ञ मिश्रीपुर राजेन्द्र पटेल के आवास पर संपन्न हुआ। दीपमहायज्ञ से पूर्व शक्तिपीठ युवा मण्डल गौहरपुरा के संरक्षक के रूप मे ,श्रीमती उर्मिला ठाकुर ,श्री अवधेश सिंह,श्री राजाराम मौर्य जी ने दीपमहायज्ञ की 27 वीं श्रृंखला के लिए शक्तिपीठ युवामंडल के सदस्यों को शुभकामनायें दी । दीप महायज्ञ में सभी को 108 कुंडीय महायज्ञ के लिए भाव भरा निमंत्रण दिया गया । सभी को गायत्री मंत्र लेखन और गुरुदेव का सदसाहित्य दिया गया। एवं सभी को विचार क्रांति अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया। 108 महायज्ञ के लिए प्रज्ञा मंडल बनाये गए ।व्यसन से बचाओ सृजन में लगाओ संकल्प लेते हुए सभी से व्यसनमुक्त संकल्प हस्ताक्षर भी कराए गए । दीपमहायज्ञ को प्रथम टोली सूरज,मंजू दीदी,सरिता जी ने सम्पन्न कराया।
https://photos.google.com/u/1/album/AF1QipPD10XUHl6f6uAHE74pNb3CgaIsQzoE2k9SgZoD